आई एम ए के आह्वाहन पर तुलसी हॉस्पिटल ने बिहटा और बलिया का हॉस्पिटल को बंद कर समर्थन किया, प्रबंधक एवं संचालक पंकज रंजन ने कहा न्याय चाहिए

Patna Desk

NEWSPR DESK- PATNA- कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुए कांड को लेकर लगातार लगातार पूरे भारत में आक्रोश देखने को मिल रहा है आपको बता दे की महिला डॉक्टर के साथ हुई रेप और हत्या की घटना के विरोध में पटना के बड़े अस्पताल pmch भी सड़क पर उतर गई है pmch के तमाम डॉक्टर नर्स जूनियर सीनियर सभी सड़क पर उतरकर सुरक्षा और न्याय की मांग कर रहे हैं।

 

तो वही आपको बता दे की अब इसका समर्थन करते हुए बिहटा और बलिया का अस्पताल समर्थन करते हुए हड़ताल कर दिया गया है यानी यू कहिए तुलसी हॉस्पिटल भी अब कोलकाता कांड को लेकर समर्थन कर दी है।

 

 

तो वही आपको बता दे की तुलसी हॉस्पिटल बिहटा और बलिया के प्रबंधक संचालक एवं JDU के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज रंजन ने कहा कि कोलकाता में जो हुआ है वह काफी भयावक है एक महिला डॉक्टर के साथ पहले रेप उसके बाद निमर्म हत्या कर दी गई है दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिले और सुरक्षा को लेकर सरकार को फैसला लेना होगा।

 

 

वही आपको बता दे की पंकज रंजन ने कहा कि तुलसी अस्पताल के भी सारे कर्मचारी डॉक्टर नर्स कोलकाता कांड को लेकर समर्थन करती है और हमारी मांग है दोषियों को जल्द से जल्द करी सजा मिले।

Share This Article