आखिर गुगल क्यों कर रहा कर्मचारियों की छंटनी, जाने वजह

Patna Desk

NEWSPR DESK-  गूगल ने कंपनी को लेकर नई योजनाओं का एलान किया है। इन योजनाओं के तहत कंपनी में कर्मचारियों की छंटनी होगी।

सूत्रों के मुताबिक कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी  ने कंपनी की भावी योजनाओं को लेकर एक इंटरनल मेमो भेजा है।

उसमे उन्होंने ये लिखा कि टेक्नोलॉजी क्षेत्र एआई के साथ तेजी से बदल रहा है।

एक बड़ी टेक कंपनी होने के साथ हमारे पास भी अपने ग्राहकों के लिए पहले से बेहतर प्रोडक्ट और सर्विस बनाने का मौका है। ऐसे में हमें कर्मचारियों की छंटनीजैसे कुछ मुश्किल फैसले भी लेने होंगे।

गूगल से ही जुड़े एक दूसरे मामले में कंपनी ने 28 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया है। ये वे कर्मचारी थे जो इजरायली सरकार के साथ गूगल कॉन्ट्रैक्ट को लेकर अपने कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन में शामिल थे। कर्मचारियों की यह छंटनी अमेरिका में 9 कर्मचारियों को निलंबित करने और गिरफ्तार करने के बाद की गई है।

Share This Article