NEWSPR DESK- भोपाल के बढ़े हुए तापमान की वजह से शुक्रवार शाम इंडिगो एयरलाइंस का एक एयरक्राफ्ट अपने निर्धारित समय पर उड़ान नहीं भर सका. वहीं आपको बता दे की इस एयरक्राफ्ट को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट से शाम 5:50 बजे हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लिए रवाना होना था. एयरक्राफ्ट में सभी 72 यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के कुछ देर बाद मुसाफिरों को सूचना दी गई कि बाहरी तापमान की वह से एयरक्राफ्ट अभी टेकऑफ नहीं कर सकता है.
एयरक्राफ्ट के कप्तान ने बताया कि “यह फ्लाइट डिले है, इंजन की परफार्मेंस की वजह से हमारी फ्लाइट डिले इसलिए है, क्योंकि बाहर का तापमान काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इंजन की परफार्मेंस काफी हद तक रिस्ट्रिक्टेड हो जाती है, ऐसी स्थिति में, हम केवल एक एमाउंट का ही वेट ले जा सकते है.” ऐसे में सवाल यह है कि एयरक्राफ्ट इंजन परफार्मेंस और तापमान के बीच क्या कनेक्शन है? क्या इस तामपान में एयरक्राफ्ट्स का टेकऑफ मुश्किल हो जाएगा?