आगामी 10, 12 एवं 13 फरवरी के जिले भर में बूथ लगाकर खिलाया जाएगा फाइलेरिया की दवा।

Patna Desk

 

 

मंगलवार को जिला पंचायती राज पदाधिकारी मनोज कुमार पवन के द्वारा जिले के सभी जनप्रतिनिधियों, पंचायत सचिवों एंव एग्जेक्युटिव अस्सिटेंट के साथ ऑनलाइन बैठक कर के राष्ट्रीय फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु आवश्यक सहयोग हेतु आह्वान किया । विदित हो की आगामी 10,12 एवं 13 फरवरी के जिले भर में बूथ लगाकर फाइलेरिया की दवा खिलाया जाना है।

साथ हीं 14 से 27 फरवरी तक सर्वजन दवा सेवन कार्यक्रम के द्वारा सभी नागरिकों को दवा खिलाया जाना है। इस विषय पर विस्तृत चर्चा के लिए पिरामल फाउंडेशन आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम के राकेश कुमार रॉय, कृष्ण कांत पाठक उपस्थित थे, जिन्होंने सहभागियों के प्रश्नों का ऑनलाइन जवाब भी दिया। पीसीआई. संस्था से सद्दाब आलम ने फाइलेरिया पर सभी जनप्रतिनिधियों को विशेष जानकारी दी। इसके साथ जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों को यह बात भी बताई कि अगर किसी भी पंचायत में कोई फाइलेरिया पीड़ित व्यक्ति हो तो उसकी जांच सदर अस्पताल में करा कर दिव्यांगता सर्टिफिकेट बना लें। ताकि उन्हें सरकारी लाभ मिल सके।

Share This Article