NEWSPR डेस्क। जदयू संसदीय बोर्ड के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा अचार संहिता के 10 साल पुराने मामले में कटिहार कोर्ट में न्यायिक प्रक्रिया के सम्मान के तहत उपस्थित हुए। उपेंद्र कुशवाहा ने तेलंगाना के मुख्य मंत्री केसीआर के बिहार आगमन पर कहा आगामी लोकसभा चुनाव में विपक्ष को एकजुट करने की कवायद की जा रही है।
केसीआर का आगमन उसी का हिस्सा है। वही उन्होंने विपक्ष के जंगल राज की वापसी के आरोप पर कहा सरकार से बेदखल होने के बाद बीजेपी अपना मानसिक संतुलन खो बैठी है। नीतीश कुमार का सुसाशन था है और रहेगा और बिहार उनके नेतृत्व में आगे बढ़ता रहा है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार हम सब के नेता हैं। उनके नेतृत्व में ही हम कार्य कर रहे। पार्टी को हर स्तर पर मजबूत बनाना है।
कटिहार से रतन कुमार की रिपोर्ट