NEWSPR DESK- 20 सितंबर 2022, दिन- मंगलवार, अश्विन मास, कृष्ण पक्ष, दशमी तिथि 21.26 बजे तक फिर एकादशी तिथि, पुनर्वसु नक्षत्र 21.07 बजे तक फिर पुष्य नक्षत्र की शुरुआत होगी.
चंद्रमा में 14.24 बजे तक फिर कर्क राशि में रहेगा. भगवान सूर्य कन्या राशि में रहेंगे. अभिजित मुहूर्त का समय होगा दोपहर 11.50 से 12.39 बजे तक. इस दौरान आप कोई भी महत्वपूर्ण या कोई शुभ काम करना चाहें तो कर सकते हैं.
राहुकाल का समय होगा 15.17 से 16.49 बजे तक. राहुकाल में माना जाता है कि महत्वपूर्ण या शुभ काम करने से बचना चाहिए. दिशा शूल रहेगा उत्तर.