आज का पंचांग जाने कौन समय और कौन सा रंग आपके लिए शुभ होगा

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज का पंचांग

भाद्रपद – शुक्ल पक्ष – षष्ठी – शुक्रवार

नक्षत्र – विशाखा
महत्वपूर्ण योग – इंद्र योग
चन्द्रमा का तुला के उपरांत वृश्चिक राशि पर संचरण-

 

आज का शुभ मुहूर्त- 12.01 बजे से 12.51 बजे तक
राहु काल- 10.53 बजे से 12.26 बजे तक

 

त्योहार- सूर्य षष्टि, बलदाऊ छट, चंपा षष्टि
आज सूर्य षष्टि है और हिंदू धर्म में इस दिन सूर्य भगवान की पूजा की जाती है. सूर्य को वेदों में जगत की आत्मा कहा गया है. सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है, यह आज एक सर्वमान्य सत्य है. सूर्यदेव की उपासना करके रोगों से मुक्ति पाई जा सकती है. शारीरिक कष्टों से पीड़ित लोगों को रविवार को सूर्य को जल जरूर देना चाहिए और उपवास रखना चाहिए.

Share This Article