आज का पंचांग नवरात्रि की महानवमी आज, जानें शुभ-अशुभ समय और रा​हुकाल

Patna Desk

NEWSPR DESK- आज मंगलवार भी है. इस दिन राम भक्त हनुमान की पूजा की जाती है. कहा जाता है कि हनुमान जी कलयुग में किसी न किसी रूप में धरती आप मौजूद हैं.

आज के दिन हनुमान मंदिर जा कर सिंदूर-चोला, अक्षत्, फल-फूल और मिठाई आदि बजरंगबली को अर्पित करते हैं. आज के दिन बजरंगी के भक्त व्रत भी रखते हैं, चालीसा-आरती व बजरंग बाण का पाठ भी करते हैं. आइए पंचांग से जानें आज का शुभ और अशुभ मुहूर्त और जानें कैसी होगी आज ग्रहों की स्थिति.

04 अक्टूबर 2022 का पंचांग
आज की तिथि – आश्विन शुक्ल नवमीआज का करण – कौलवआज का नक्षत्र – उत्तराषाढ़ाआज का योग – अंतिगडआज का पक्ष – शुक्लआज का वार – मंगलवार

सूर्योदय-सूर्यास्त और चंद्रोदय-चंद्रास्त का समय
सूर्योदय – 06:15:18 AMसूर्यास्त – 06:04:12 PMचन्द्रोदय – 14:39:59चन्द्रास्त – 25:06:00चन्द्र राशि– मकर

हिन्दू मास एवं वर्ष
शक सम्वत – 1944 शुभकृतविक्रम सम्वत – 2079काली सम्वत – 5123दिन काल – 11:48:53मास अमांत – आश्विनमास पूर्णिमांत – आश्विनशुभ समय – 11:46:07 से 12:33:23 तक

अशुभ समय (अशुभ मुहूर्त)
दुष्टमुहूर्त– 14:55:52 से 15:43:15 तककुलिक– 16:31:32 से 17:19:01 तककंटक– 10:11:40 से 10:59:09 तकराहु काल– 16:57 से 18:26 तककालवेला/अर्द्धयाम– 11:46:38 से 12:34:07 तकयमघण्ट– 13:21:36 से 14:09:05 तकयमगण्ड– 12:10:22 से 13:39:24 तकगुलिक काल– 15:27 से 16:57 तक

Share This Article