मेष -आज का दिन मेष राशि वालो के लिए अच्छा रहेगा। आपको आज शिक्षा के क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। यदि आपने पहले किसी को पैसा उधार दिया था तो आज आपको आपका धन मिल सकता है।
वृषभ -वृषभ राशि वालों के लिए दिन थोड़ा मुश्किलों बड़ा हो सकता है जो कार्य आप काफी समय से डाल रहे थे उन कार्यों पर ध्यान दें उसे पूरा करें.
मिथुन – दिन की शुरुवात अच्छी रहेगी।परिवार के सदस्यों के साथ आज आप किसी मनोरंजक कार्यक्रम में भाग ले सकते है।परिजनों के सहयोग से आप किसी नए काम में हाथ आजमाएंगे।
कर्क – मित्रों के साथ कहीं बाहर जा सकते हैं. किसी अच्छे क्षेत्र में निवेश की योजना बना रहे है तो आपको फायदा होने वाला है किसी जानकार से जानकारी लेकर ही निवेश करें.
सिंह – आज आपकी दिन की शुरुआत अच्छी होगी,जिस वजह से मन खुश रहे।आज आप अपने परिवार को कहीं घुमाने ले जा सकते हैं। घर वालो की ओर से आपको आज सहयोग और लाभ मिलेगा।
कन्या -जो लोग नौकरी बदलने के लिए प्रयासरत हैं उनको आज किसी मित्र की मदद मिलेगी। लव लाइफ में आज आपको प्रेमी की भावना को समझना होगा।
तुला – तुला राशि वालों का दिन अच्छा रहेगा जीवनसाथी के साथ अच्छा वक्त बिताएंगे. बड़ों का आशीर्वाद मिलेगा
वृश्चिक – विदेश में रहने वाले परिवार के किसी सदस्य से आपको कोई अच्छी ख़बर सुनने को मिल सकती है। वैवाहिक जीवन में आज जीवनसाथी से कोई ख़ुशखबरी मिल सकती है।
धनु -दिन की शुरुवात थोड़ी उतार चढ़ाव के साथ होंगी,बिजनस में आप अपने प्रतिस्पर्धी को आज मात देने में सफल होंगे। आपको आज किसी सामाजिक कार्य में शामिल होने का मौका मिलेगा।
मकर -कार्यस्थल मे सभी काम अच्छे से होने,मन लगाकर काम करें फायदा जरूर होगा. परिवार में अच्छा वक्त बीतेगा.
कुंभ – सेहत पर ध्यान दे घर का खाना खाए, बाहर के तले भुने से तबयत बिगड़ सकती है।किसी अनावश्यक मुद्दे को लेकर आप तनावग्रस्त रहेंगे।
मीन – घर वालों के साथ अच्छा वक्त बीतेगा मानसिंह रूप से मजबूती आएगी पूजा क्षेत्र में मां ज्यादा लगेगा.