आज गुरुनानक जयंती और कार्तिक पूर्णिमा पर डीएम एवं एसपी ने दी जिले वासियों को बधाई

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- कैमूर : कार्तिक पूर्णिमा आज और इस साल 8 नवंबर, यानी मंगलवार आज मनाई जा रही है. शास्त्रों में आज के दिन को बेहद महत्वपूर्ण बताया गया है. कार्तिक पूर्णिमा का दिन देवी-देवताओं को भक्तों द्वारा खुश करने का दिन होता है.मान्यता है कि यदि इस कुछ विशेष उपाय किए जाएं तो घर में धन-धान्य बना रहता है.

कैमूर के डीएम नवदीप शुक्ला और एसपी राकेश कुमार ने गुरु नानक जयंती एवं कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर पूरे जिला वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दीं. कैमूर डीएम नवदीप शुक्ला ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि गुरु नानक जी के व्यक्तित्व में दार्शनिक, योगी, गृहस्थ, धर्म संस्थापक, समाज सुधारक, कवि, देशभक्त एवं विश्वबंधु के गुण मिलते हैं. उन्होंने शांति, दया एवं मानवता का पवित्र संदेश देने के लिये चारों दिशाओं में बड़े पैमाने पर यात्राएं की थीं. गुरूनानक देव जी ने ‘इक ओंकार’ का नारा दिया था यानि ईश्वर एक है.

वहीं कैमूर एसपी राकेश कुमार ने कहा कि गुरूनानक देव जी कहा करते थे कि किसी भी तरह के लोभ को त्याग कर, मेहनत कर और न्यायोचित तरीकों से धन अर्जित करना चाहिए. गुरू नानक देव जी के समग्र एवं समरस समाज बनाने के सपने को पूरा करने के लिए हम सभी को मिलकर काम करना चाहिए. डीएम एवं एसपी ने कार्तिक पूर्णिमा के शुभ अवसर पर भी पूरे जिले वासियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं.

Share This Article