आज पहली सोमवारी, फुलेस्वर धाम में लगी भगतों की भीड़, DM ने भी किया निरिक्षण

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। खगड़िया के परबत्ता प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध व बहुचर्चित अगुआनी गंगा घाट पर सावन माह की प्रथम सोमवार के मद्देनजर रविवार को ही जल भर कर लोग अगुआनी गंगा घाट पहुंचे। जिसके बाद विधिवत स्नान कर पूरे भक्ति भाव और आस्था के साथ मां गंगा की पुजा अर्चना की। फिर बोलबम की जयकारे के साथ विभिन्न शिवालयों जैसे सिंघेश्वर मंदिर, तिलेश्वर मंदिर, फुलेश्वर मंदिर महादेव मंदिर में जलाभिषेक करने खातिर पैदल रवाना हुए।

खगड़िया जिला अधिकारी डॉक्टर आलोक रंजन घोष, पुलिस कप्तान व एसपी अमितेश कुमार, अन्य अधिकारियों ने उपस्वास्थ्य केंद्र, अगुआनी की चिकित्सा व्यवस्था, दवाइयां सह इमरजेंसी वार्ड में बेड की व्यवस्था सहित साफ सफाई, धर्मशाला में पेयजल, शौचालय और साफ सफाई की व्यवस्था के उपरांत अगुआनी गंगा घाट तट पर जलस्तर की निगरानी की। इसके साथ ही कांवरियों की सुरक्षा व्यवस्था के लिए नदी में बैरिकेडिंग, एसडीआरएफ पर्याप्त मात्रा में मौजूदगी के साथ ही गंगा घाट पर नाव परिचालन स्थल का भी निरिक्षण किया। उन्होंने नौका पार होने के लिए निर्धारित किराया और क्षमता से अधिक सवारी की आवाजाही पर रोक लगाने की बात बताया। इसके साथ ही साथ चौबीसों घंटे प्रशासन की कड़ी मुस्तैदी की भी बात कही।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article