आज भगवानपुर के सुंदरगढ में जीयर स्वामी जी महराज का होगा प्रवचन।

Patna Desk

आज यानी की शनिवार को श्री त्रिदण्डी स्वामी जी महराज के शिष्य श्री जीयर स्वामी जी महराज का प्रवचन कैमूर के भगवानपुर प्रखंड सुंदर गढ श्रद्धालुओं को सुनने को मिलेगा। प्रवचन आयोजन के सदस्य प्रवीण भगत उर्फ नन्हें ने बताया कि स्वामी जी महराज का प्रवचन कार्यक्रम भगवानपुर प्रखंड के पढौती के पास महादेव मंदिर सुंदरगढ, सुंदरी में आयोजित किया गया है।

प्रवचन स्थल पर सभी संबंधित तैयारियां पूर्ण कर ली गयी है। स्वामी जी के प्रवचन का लाभ श्रद्धालु दोपहर एक बजे से उठा सकेंगे। शनिवार को श्री त्रिदंडी स्वामी जी महराज के शिष्य श्री जीयर स्वामी जी महाराज भगवानपुर प्रखंड के सुंदरगढ़ सुंदरी में स्थित महादेव मंदिर पर लगभग दो घंटे तक रूकेंगे और इस दौरान वे पूजा अर्चना के साथ साथ प्रवचन भी देंगे। . उनके आगमन को लेकर महादेव मंदिर सुंदरगढ़ में युद्धस्तर पर तैयारियां की जा रही है। शुक्रवार से वहां रुद्राभिषेक एवं रामचरित मानस भी शुरू हो गया है. कार्यक्रम को लेकर मंदिर के पुजारी आत्मा चौबे, सुधाकर दुबे, श्री विकास चौबे, डॉ अरविंद द्विवेदी सहित कई लोग अन्य लोग तैयारियों में जुट गये हैं।

Share This Article