आज मनाई जा रही है अक्षय तृतीया,जाने महत्व,कैसे करें लक्ष्मी माँ कि…

Patna Desk

आज पुरे देशभर में अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जा रहा है। अक्षय तृतीया, आमतौर पर इसे हिंदू और जैन धर्म में धूमधाम से मनाया जाता है। बता दे ऎसा माना जाता h कि अक्षय तृतीया का शुभ अवसर नई शुरुआत और समृद्धि का प्रतीक है।

“अक्षय” शब्द का अर्थ स्वयं “अविनाशी” या “अमर” होता है। यह इस विश्वास को दर्शाता है कि इस दिन किए गए किसी भी कार्य को असीम सफलता और सौभाग्य का आशीर्वाद प्राप्त होता है। आज धन योग के साथ रवि योग, शुक्रादित्य योग, मालव्य योग और भी कई शुभ योग हैं। आज इस राजयोग में मां लक्ष्मी और भगवान कुबेर की पूजा करने से कई गुना अधिक फलों की प्राप्ति होती है।

Share This Article