NEWSPR डेस्क। अररिया के बाबा अररियानाथ शिव मंदिर में आज शिवरात्रि के दिन भक्तों की भीड़ उमड़ी है। बता दें कि श्रद्धालु शिवलिंग पर बेल पत्र जल अर्पण कर रहे हैं। पूरा मंदिर परिसर भक्तिमय हो गया है। मंदिर के महंत पंडित कृष्णकांत तिवारी ने शिव मंदिर की विस्तृत जानकारी दी और बताया कि देर शाम मंदिर परिसर से शिव बारात निकलेगी जो शहर का भ्रमण करेगी।
इस बारात में झांकियां भी निकाली जाएंगी। उन्होंने बताया कि शिव बारात में शामिल होने के लिए दूर दूर से श्रद्धालु आते हैं। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां मांगी मुराद पूरी होती है। महंत ने बताया कि भगवान शिव और माता पार्वती के विवाहोत्सव के दिन आसमान में ग्रह भी महासंयोग बना रहे हैं। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक महाशिवरात्रि के दिन शनि की मकर में चंद्रमा, शनि, शुक्र, बुध और मंगल ग्रह मिलकर पंच ग्रही योग बनाएंगे।
ग्रहों का यह महासंयोग पांच राशि वालों के लिए बेहद शुभ है। इन राशि वाले जातकों पर शिव जी की असीम कृपा बरसेगी। उन्हें धन लाभ होगा और जबरदस्त कामयाबी भी मिलेगी। शिवरात्रि फाल्गुन कृष्ण चतुर्दशी को आता है। उसमें शिव पूजा, उपवास और रात्रि जागरण का प्रावधान है। इस महारात्रि को शिव की पूजा करना सचमुच एक महाव्रत है।
बता दें कि महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव की पूजा-आराधना की जाती है। मान्यता है कि इस दिन भोलेनाथ की सच्चे मन से पूजा उपासना करने से भक्तों के सभी कष्ट दूर हो जाते हैं और सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
अररिया से रविराज की रिपोर्ट