कैमूर: चैत्र नवरात्रि के दिन आज मंगलवार की रात अष्टमी तिथि के दिन कैमूर जिले के सभी सनातनियों के घरों में माता की पूजा धूमधाम से की जाएगी आज रात भर महिलाओं ने माता की पूजा अर्चना खूब विधि संवत करेंगे। वहीं बुधवार यानी कल कैमूर जिले के विभिन्न जगहों पर राम नवमी के अवसर पर शोभायात्रा निकाला जाएगा। जिसकी तैयारी समिति द्वारा पूरा कर लिया गया है। रामनवमी के शोभायात्रा को लेकर बाजार को भव्य रूप से सजाया गया है। वहीं रामनवमी के अवसर पर भभुआ, मोहनिया, चैनपुर, चांद, भगवानपुर, रामपुर, दुर्गावती, रामगढ़, नुआंव, कुदरा, अधौरा में विभिन्न पूजा समिति द्वारा शोभायात्रा यात्रा निकाला जाएगा।
निकाले जाने वाले शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन ने कई जगह पर पुलिस बल मजिस्ट्रेट की तैनाती पर्याप्त मात्रा में की हुई है। भभुआ में श्री रामनवमी शोभायात्रा अभिनन्दन समिति के अध्यक्ष दिनेश गुप्ता ने बताया कि बुधवार की दोपहर बाद 4 बजे शहर के महावीर मंदिर से शोभायात्रा निकाला जाएगा।