आज रात से दिखेगा रेमल तूफान का असर, बिहार के कई जिलों में भी अलर्ट

Patna Desk

NEWSPR DESK -रेमल तूफान अब बंगाल की खाड़ी तक पहुंच चुका है।आज देर रात तक पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप तथा बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच समुद्र तट से टकरा सकता है। जिस वजह से बंगाल की खाड़ी के ऊपर बने ‘लो प्रेशर सिस्टम’ ने हवाओं को चक्रवाती तूफान में बदल दिया है।इस चक्रवात का नाम ‘रेमल’ रखा गया है।

मौसम विभाग की माने तो पूर्व-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर गहरा दबाव बना है। वही इस चक्रवाती तूफान ‘रेमल’ का केंद्र खेपुपारा से लगभग 360 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप से 350 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपूर्व में है। इस तूफान की वजह से बिहार के कई जिलों में मौसम सुहाना हो जाएगा वहीं बारिश वज्रपात और तूफान को लेकर अलर्ट जारी किया गया है।

Share This Article