NEWSPR DESK- गूगल टॉप टेक्नोलॉजी कंपनियों में आती है। जो आज अपने सलाना इवेंट की तैयारी में जुट गया है। Google I/O डेवलपर कॉन्फ्रेंस कंपनी का सबसे बड़ा सालाना इवेंट है।बता दे की इस इवेंट में कंपनी कई बड़े अपडेट ला सकती है, जिसका यूजर्स को लंबे समय से इंतजार है। इसमें एंड्रॉइड 15 सबसे खास है।
इवेंट की बात करें तो इसकी शुरुआत कंपनी के सीईओ सुंदर पिचाई के भाषण से रात 10:30 बजे शुरू होगा। ये इवेंट इसलिए भी खास है क्योंकि Google इस इवेंट में Android, Chrome, Google Assistant, AI के बारे में जानकारी दी जाएगी। जानकारी के लिए बता दें कि Google का ये सलाना इवेंट कंपनी के आधिकारिक YouTube चैनल पर पर पेश किया जाएगा। मगर क्या अपने कभी सोचा है कि गूगल के इस सलाना इवेंट को ये नाम क्यों दिया गया है। यहां हम आपको इसके बारे में विस्तार से बताएंगे।