NEWSPR DESK- लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद आज दिल्ली में नडीए की बैठक में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार शामिल होंगे।
बता दे को इसको लेकर बीती रात सीएम नीतीश कुमार की पीएम मोदी से बातचीत हुई है। वही इससे पहले केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने उन्हें फोन करके बैठक की जानकारी दी थी। वहीं, इस बैठक में लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान और हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी भी शामिल होंगे। यह बैठक आज शाम 4.30 बजे होगी।
दरअसल, लोकसभा चुनाव के नतीजों के दिन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दिनभर अपने आवास में ही रहे। उन्होंने इस दौरान उन्होंने उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी व सांसद संजय झा के साथ चुनाव परिणाम को लेकर विचार-विमर्श किया। इस दौरान इन बातों को लेकर मंथन हुई कि आखिर एनडीए को इस बार सीट कम क्यों मिली ? चर्चा यह भी हुई कि आठ-नौ सीटों पर कैसे हार मिली।