NEWSPR डेस्क। वैशाली में देर रात एक व्यक्ति डूब रहा था। अचानक आधी रात को चिल्लाने की आवाज आ रही थी। जिसे सुनते हुए तुरंत एसडीआरएफ हाजीपुर टीम को सूचित किया गया। सूचना पर इंस्पेक्टर गणेश ओझा एसडीआरएफ हाजीपुर टीम के कंपनी कमांडर और एसआई उपेंद्र प्रसाद यादव टीम के साथ पहुंचे। जिसके बाद उन्होंने रबड़ रेस्क्यू बोट से जाकर उस व्यक्ति को रेस्क्यू किया।
जिसके बाद टीम ने देर रात गंडक नदी की तेज धार में समाए उस व्यक्ति की जान बचाई। बता दें कि चारों तरफ अंधेरा ही अंधेरा था। जिस दौरान टीम ने अपनी सूझबूझ दिखाते हुए नवीन कुमार सिंह की जन बचाई। जिसके बाद नवीन ने बताया कि यदि वह नहीं आते तो कुछ ही समय में उनकी जान चली जाती। क्योंकि वहां पर उनको बहुत ठंड के कारण कपकपी हो रही थी। रात में ही आपदा प्रभारी हाजीपुर और डीएम को भी मामले के बारे में सूचना दी गई।
वैशाली से प्रिंस कुमार की रिपोर्ट