आपदा प्रबंधन ने जारी किया गाइडलाइन मेले में भगदड़ से कैसे करें बचाव।

Patna Desk

 

 

आपदा प्रबंधन विभाग ने दशहरा पूजा को लेकर गाइडलाइन जारी किया है। जारी गाइडलाइन में बताया गया है कि त्यौहार एवं मेले में भगदड़ के दौरान क्या करें और कैसे भगदड़ से बचाव करें।

जारी गाइडलाइन में बताया है कि भगदड़ होने पर धैर्य रखें और घबराए नहीं। बिजली के तारों और उपकरणों से दूर रहें। यदि आप छोटे बच्चों, महिलाओं, बीमारी या वृद्धो को मेले में ले जा रहे हैं तो उनके जेब में घर का पता और फोन नंबर साथ रखें। जारी गाइडलाइन में बताया है कि पंडाल एवं मेले में चलते फिरते रहे। अनावश्यक रूप से एक स्थान पर भीड़ न लगे। यदि आप परिवार या समूह के साथ हैं तो किसी आपात स्थिति में मेला क्षेत्र के बाहर मिलने का एक स्थान सुनिश्चित कर लें। एक दूसरे का फोन नंबर साथ रखें। वहीं प्रशासन की ओर से की जाने वाली घोषणाओं को ध्यान से सुने और उसके अनुसार व्यवहार करें।

Share This Article