आपसी विवाद में इकलौता बेटा ने रेलकर्मी वृद्ध पिता की चाकू मार की हत्या ।

Patna Desk

आपसी विवाद में इकलौता बेटा ने रेलकर्मी वृद्ध पिता की चाकू मार की हत्या । पत्नी के साथ रेलकर्मी का चल रहा था अनबन । जिसको ले हमेशा घर में होता था झंझट । मामल ईस्टकॉलीन थाना क्षेत्र के नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड की । पुलिस ने आरोपी पुत्र और पत्नी को किया गिरफ्तार ।

पूरा मामल मुंगेर जिला के ईस्टकॉलोनी थाना क्षेत्र के नयागांव ठाकुरबाड़ी रोड का है जहां मृतक 58 वर्षीय रेल कर्मी अनिल कुमार मंडल अपनी पत्नी रीता देवी और इकलौते 24 वर्षीय पुत्र अर्णव मेहता के साथ रहता । बीती देर रात करीब 1 बजे उसके घर से बचाव बचाव की आवाज सुने नीचे तल्ले पे रह रहे मृतक के बड़े भाई और उसका परिवार ने सुना तो सभी दौर कर ऊपर गए तो देख अनिल मंडल खून से लथपथ है जिसे देख सबसे पहले अनिल को उठा स्थानीय अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई । अनिल के गर्दन , कनपटी और शरीर पे लगभग 12 से 15 जख्म के निशान थे। जो संभवत चाकू से बने थे। वहीं इस बात की सूचना जब पुलिस को हुई तो पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हत्यारा पुत्र और पत्नी को गिरफ्तार कर लिया । मृतक के बड़े भाई ने सुनील ने बताया की मृतक और उसकी पत्नी के बीच नही बनता था और जिसको ले हमेशा घर में झंझट होता रहता था और बीती रात भी झंझट हो रहा था । और उसी बीच बचाव बचाव की आवाज सुन जब वह ऊपर गया तो पाया की उसके पुत्र अर्णव के द्वारा उसके पिता पे चाकू से वार किया जा रहा था । जिसे बीच बचाव एक हटाया गया और अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई । वही पुलिस के द्वारा गिरफ्तार पुत्र अर्णव ने बताया की उसके पिता के द्वारा शराब के नशे में हमेशा उसके और मां के साथ मारपीट गाली गलौज की घटना को अंजाम दिया जाता रहा है। जिससे सभी आजीज हो गए थे । और बीती शाम से उसके पिता के द्वारा शराब के नशे में उसके और मां के साथ गली गलौज मारपीट किया जा रहा था। देर रात जब जब पिता के द्वारा मां के साथ बुरी तरीके से मारा जा रहा तह तो वह बीच बचाव में गया तो पिता के द्वारा उसके ऊपर वार कर दिया गया जिसके बचाव में उसने वहां रखे चाकू से पिता पर हमला कर दिया। और पिता की मौत हो गई । वहीं पुलिस बड़े भाई सुनील के बयान पर मामल दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है ।

Share This Article