NEWSPR DESK- मुजफ्फरपुर जिले के स्मार्ट मीटर के उपभोक्ता दोहरी मार झेल रहे हैं। सर्वर के कारण तीन दिन पहले रिचार्ज का पैसा फंसने से मुजफ्फरपुर और मोतिहारी के तीन लाख लोगों के घरों की बिजली कट गई। इससे थोड़ी राहत मिली ही थी कि डिफरमेंट चार्ज के नाम पर पैसा कटने से उनकी गुल हो गई।
पीड़ित उपभोक्ताओं ने गुरुवार को बिजली अधिकारी से इसकी शिकायत की है। यह सिलसिला तब से चला आ रहा जब से स्मार्ट मीटर लगाया गया है। अमर सिनेमा रोड के आलोक कुमार, रज्जू साह लेन मुहल्ला के निवासी अमित कुमार ने इसकी शिकायत बिजली अधिकारी से की है।
इसको लेकर दर्जनों लोगों ने तिलक मैदान बिजली कार्यालय में हंगामा कर आक्रोश जताया। उन्होंने कहा, विभाग की अव्यवस्था के कारण गर्मी में परेशानी झेल रहे हैं। सरकार बिजली दे रही। उपभोक्ता पैसा खर्च कर रहे। दूसरी ओर विभाग की अव्यवस्था से उनकी बिजली कट जा रही है।