आयकर विभाग के नोटिस के विरोध में कॉंग्रेस पार्टी का प्रदर्शन

Patna Desk

 

NEWS PR DESK -अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी एवं बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के दिशानिर्देश पर आयकर विभाग की ओर से 1823 करोड़ रुपये टैक्स जमा करने के लिए दिए गए नोटिस के विरोध में गया चौक स्थित इंदिरा गांधी प्रतिमा स्थल प्रांगण मे कॉंग्रेस सेवा दल बोर्ड कार्यालय में कॉंग्रेस, युवा कॉंग्रेस, एनएसयू आई, कॉंग्रेस सेवा दल, इंटक, कॉंग्रेस व्यवसायिक प्रकोष्ठ के नेताओं, कार्यकर्ताओं ने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, आदि ने कहा कि लोकसभा चुनाव के नामांकन शुरू होने के दौरान मोदी सरकार मुख्य विपक्षी दल कॉंग्रेस को आर्थिक पंगु बनाने की पुरजोर कोशिश कर रही है।

नेताओं ने कहा कि मोदी सरकार टैक्स आतंक का सहारा लेकर कॉंग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दालों को कमजोर करने की चेष्टा कर रही है।

नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र की जननी भारत में भाजपा विपक्ष विहीन राजनीति करने की कोशिश कर लोकतंत्र को कलंकित कर रही है।नेताओं ने कहा कि देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, घोटाला, आर्थिक असमानता आदि ही लोकसभा चुनाव में मुख्य मुद्दा बनेगा।

Share This Article