NEWSPR डेस्क। आयकर विभाग ने करदाताओं के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है। जिसमें आयकर रिटर्न (आईटीआर) फाइल करने की आखिरी तारीख 31 जुलाई रखी गई है। विभाग ने करदाताओं से ट्वीट कर तय समय-सीमा तक रिटर्न दाखिल करने की अपील की है। बता दें कि बीते दो साल की तरह इस साल भी सरकार ने साफ कर दिया है कि आईटीआर फाइल करने की डेडलाइन नहीं बढ़ने वाली है। उसे 31 जुलाई तक फाइल करना होगा।
वहीं आज 28 जुलाई तक 4 करोड़ से ज्यादा करदाताओं ने आईटीआर दाखिल किया है। विभाग ने शुक्रवार को ट्वीट कर कहा कि आकलन वर्ष 2022-23 के लिए 28 जुलाई, 2022 तक 4.09 करोड़ आयकर रिटर्न दाखिल किए गए हैं। इसमें सिर्फ 28 जुलाई को 30 लाख से ज्यादा करदाताओं ने रिटर्न फाइल किया है। विभाग के मुताबिक 31 जुलाई आईटीआर फाइल करने की अंतिम तिथि है। जिन्होंने अपना रिटर्न अभी तक नहीं फाइल किया है, वे विलंब शुल्क से बचने के लिए जल्द से जल्द अपना रिटर्न दाखिल करें।
विभाग ने करदाताओं से अपील की है कि यदि अभी तक आपने आईटीआर दाखिल नहीं किया है तो https://www.incometaxindia.gov.in पर जाकर अंतिम समय-सीमा का इंतजार किए बगैर रिटर्न दाखिल करें। वहीं आयकर रिटर्न की अंतिम तारीख 31 जुलाई, 2022 उन व्यक्तिगत करदाताओं के लिए है। जिन्हें अपने खातों का ऑडिट कराने की जरूरत नहीं है। यदि आप तय समय-सीमा तक आईटीआर फाइल नहीं करते हैं, तो आपको विलंब शुल्क के साथ जुर्माना देना पड़ सकता है। इस बात को विभाग ने खुद ट्वीट कर कहा है।