आय से अधिक संपत्ति के मामले में DFO पर शिकंजा, SK PURI स्थित आवास पर रेड

Patna Desk

NEWSPR DESK- निगरानी विभाग की टीम लगातार छापेमारी कर रही है आपको बता दें कि इन दिनों आय से अधिक संपत्ति को लेकर लगातार निगरानी विभाग छापेमारी कर रही है आपको बता दें कि सुपौल में पदस्थापित डीएफओ सुनील कुमार शरण के पटना के एसके पुरी स्थित आवास पर छापेमारी की गई है.

निगरानी विभाग के डीएसपी एस के मौआर ने बताया कि शनिवार को सुपौल में टीम रेट की वहीं पटना के इस आवास में कोई परिवार के मौजूद नहीं होने के कारण घर को सील कर दिया गया था वहीं रविवार के दिन निगरानी की विशेष टीम ने यहां छापेमारी की है फिलहाल घर में काफी के सोने, चांदी के आभूषण और कई कागजात भी मिले हैं जिसकी जांच की जा रही है.

आपको बता दें कि शनिवार को निगरानी की टीम द्वारा मामला दर्ज करते हुए सुपौल जिले के सदर बाजार के चकला निर्मली स्थित डीएफओ के आवास पर छापेमारी की गई थी डीएफओ के खिलाफ निगरानी थाना पटना में आय से अधिक संपत्ति मामले को लेकर 28 अप्रैल को एक मामला दर्ज हुआ था इसी के अनुसंधान के क्रम में पटना में जहां के बाद निगरानी की टीम सुपौल पहुंची थी और यहां सबसे पहले उनके कार्यालय फिर उनके आवास पर छापेमारी की गई थी जहां डेढ़ लाख की नगदी जेवरात और पटना में करोड़ों रुपए के फ्लैट के कागजात मिले हैं इतना ही नहीं 12 बैंक खाते के कागजात को भी सीज किया गया है निगरानी की टीम करीब 2 घंटे तक रहकर यह जांच पूरी की है.

Share This Article