NEWSPR DESK- पेटीएम की परेशानियां खत्म होने का नाम नहीं ले रही है. एक बार फिर पेटीएम की मुश्किलें बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। जब से आरबीआई ने इस फिनटेक कंपनी के खिलाफ सख्ती दिखाई है तब से पेटीएम के बिजनेस पर दबाव बढ़ा है. पहले शेयरों में भारी गिरावट होने के बाद कंपनी का मार्केट कैप गिरा तो अब कंपनी को बिक्री घटने से नुकसान हुआ है. इस बीच खबर है कि अब कंपनी इस बुरे हालात से निपटने के लिए कर्मचारियों की संख्या में कटौती कर सकती है.
न्यूज एजेंसी ब्लूमबर्ग ने बताया कि पेटीएम ने 22 मई को सेल्स में पहली बार गिरावट के बाद संभावित रूप से नौकरियों में कटौती और गैर-प्रमुख संपत्तियों में कटौती की योजना का ऐलान किया है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की नियामक जांच और उसके बाद आए फैसले से कंपनी के संचालन पर काफी प्रभाव पड़ा है.