आरबीआई के तरफ से UPI Lite चलाने वालों के लिए खुशखबरी, दिक्कत से मिलेगी मुक्ति…

Patna Desk

NEWSPR DESK-भारत में यूपीआई (UPI) से ट्रांजेक्‍शन लगातार बढ रहा है. छोटे लेन-देन के लिए भारतीय रिजर्व बैंक ने यूपीआई लाइट (UPI Lite) की शुरुआत सितंबर 2022 में की थी. अब यूपीआई लाइट यूजर्स को आरबीआई ने एक बड़ी राहत दी है. अब यूजर्स को अपने वॉलेट में बार-बार पैसा डालने के झंझट से छुटकारा मिल जाएगा. आज मौद्रिक समीक्षा कमेटी की बैठक के बाद रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकात दास ने ऐलान किया कि यूपीआई लाइट वॉलेट में अब स्वतः पुनःपूर्ति (Auto Replenish) की सुविधा भी मिलेगी.

शक्तिकांत दास ने कहा, “यूपीआई लाइट के बडे पैमाने पर उपयोग को देखते हुए अब इसे ई-मेंडेट फ्रेमवर्क के तहत लाने का प्रस्‍ताव रखा गया है और कस्‍टमर को यूपीआई लाइट वॉलेट बैलेंस के उनके द्वारा थ्रैसहोल्‍ड लिमिट के नीचे जाने पर वॉलेट ऑटोमैटेकली दोबारा रिचार्ज हो जाने हेतू एक नई सर्विस लाई गई है.” इसका मतलब है कि यूजर को बार-बार पैसे वॉलेट में नहीं डालने होंगे. जैसे ही वॉलेट का बैलेंस न्‍यूनतम सीमा से नीचे जाएगा तो वॉलेट में अपने आप पैसे जमा हो जाएंगे. यह सर्विस अपने आप शुरू नहीं होगी,बल्कि इसे यूजर को शुरू करना होगा.

Share This Article