BREAKING -आरा के एक्सिस बैंक में घूंसे हथियार बंद लूटेरे, लाखो की लूट,मची सनसनी।

Patna Desk

 

ब्रेकिंग-इस वक़्त की बड़ी खबर आरा से सामने आ रही है जहाँ बैंक लूट से सनसनी मची है।आरा के नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोड़ स्थित ऐक्सिस बैंक में बुधवार को। हथियार बंद लूटेरे लूटपाट करने की नीयत से घूस गए।

इस दौरान सूचना मिलते ही पुलिस ने बैंक को चारों तरफ घेर लिया है ‌। एसपी प्रमोद कुमार यादव समेत उनकी पूरी टीम ने बैंक को घेर लिया है। लूटेरों की संख्या सात- आठ बताई जा रही है। एक नकाब लगाए हैं। जबकि अन्य बिना मुंह बांधे हुए बताए जाते हैं। बता दे 16 लाख रूपये से अधिक की लौट की जानकारी सामने आ रही है।

Share This Article