NEWSPR डेस्क। खबर बिहार के आरा से है। जहां जिला विधिक सेवा प्राधिकार भोजपुर के तत्वाधान में आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर भारत सरकार द्वारा हर घर तिरंगा कैंपेन के तहत आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इस संबंध में भोजपुर न्यायमंडल में आज 10:00 बजे से व्यवहार न्यायालय, आरा के गेट संख्या-1 से तिरंगा यात्रा का आयोजन किया।
इस दौरान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आरा द्वारा समस्त न्यायिक पदाधिकारीगण, समस्त न्यायिक कर्मचारीगण, जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष, सचिव, जिला लोक अभियोजक, जिला शासकीय अधिवक्ता के साथ सभी पारा विधिक स्वयंसेवक भी शामिल रहेंगे।
आरा से आकाश कुमार की रिपोर्ट