आरा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच मार।

Patna Desk

 

आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के बड़की सोमवार की देर शाम जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। मारपीट के दौरान एक पक्ष द्वारा फायरिंग भी की गई है।हालांकि फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की हताहत नहीं हो पाई है। घटना को लेकर आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। आसपास के घरों के दरवाजे धड़ाधड़ बंद होने लगे। देखते ही देखते आसपास के इलाके में सन्नाटा पसर गया। वहीं घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है। वहीं पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये है। लेकिन फायरिंग किस पक्ष द्वारा की गई है यह पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि बड़की सिंगही गांव में दो पक्षों के बीच कुछ दिनों से जमीनी विवाद चला रहा है। उसी विभाग ने सोमवार की देर शाम एक बार फिर तूल पकड़ लिया। जिसको लेकर दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए और जमकर मारपीट की। जिसमें एक पक्ष द्वारा फायरिंग कर दी गई पर फायरिंग के दौरान किसी प्रकार की हताहत नहीं हो पाई है। जबकि दूसरी ओर मारपीट एवं हाथ में राइफल लेकर लहराते हुए एक व्यक्ति का वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा रहा है कि उक्त व्यक्ति अपने हाथ में राइफल लहराते, बार-बार दूसरे पक्ष के दरवाजे पर जाकर उसे धमकाते और हथियार दिखाते नजर आ रहा है। वही इस वीडियो की पुष्टि भोजपुर एसपी प्रमोद कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान की है। उन्होंने बताया है कि मो.मिनहाज एवं एहतेसा हुसैन नामक दो व्यक्ति हैं जो बडकी सिंगही गांव निवासी है। दोनों के बीच जमीन को लेकर पहले से लड़ाई थी। इसी क्रम में इन दोनों ने आपस में मारपीट किया। साथी दोनों एक दूसरे पर मारपीट करने एवं फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं। इस संबंध में दोनों पक्षों के द्वारा टाउन थाना में एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखे भी बरामद किये हैं। लेकिन प्रारंभिक जांच में यह प्रतीत होता है कि खोखा काफी पुराना है। मारपीट के दौरान कोई फायरिंग नहीं की गई है। जिसके बाद इन सारे पहलुओं को जांच करते हुये व प्राथमिकी दर्ज करते हुए एक अभियुक्त मिनहाज की गिरफ्तारी कर ली गई है और दूसरे की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। इसमें जो भी अनुसंधान में दोषी पाए जाएंगे अनुसंधान के उपरांत बता दिया जाएगा।

Share This Article