आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सदर अस्पताल रोड स्थित अपूर्वा टावर में शुक्रवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर एक पक्ष द्वारा अपने लाइसेंसी राइफल से फायरिंग कर दी गई। दिनदहाड़े इस फायरिंग के वारदात के बाद आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है। वही घटना की सूचना मिलते ही गश्ती में रहे टाउन थाना पीएसआई मो.अली पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और घटना पूरी जानकारी ली वहीं पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा भी बरामद किया है। इसके बाद पुलिस दोनों पक्षों के अपने साथ पूछताछ करने के लिए थाने ले गई इधर एक पक्ष की निधि सिंह ने बताया कि वह मूल रूप से बड़ा थाना क्षेत्र के सबलपुर गांव निवासी स्व.उदय शंकर सिंह की पत्नी है। उनके पति रेलवे में नौकरी करते थे। उसी समय सन 1992 में उनके पति उदय शंकर सिंह एवं उनके बड़े भाई दामोदर पांडेय ने अस्पताल रोड में साढ़े नौ कट्ठा का एक प्लॉट खरीदा था। खरीदने के समय ही दोनों प्लॉट को साढ़े चार कट्ठे के बंटवारे के साथ खरीदा गया था। जिसमे साढ़े कट्ठा उनके भैंसुर दामोदर पांडेय के नाम से एवं साढ़े चार कट्ठा उनके पति उदय शंकर के नाम से खरीदा गया था। इसी बीच उनके पति की कुछ वर्ष पूर्व मौत हो गई। जिसके बाद उनकी जगह अनुकंपा पर रेलवे में पटना स्टेशन पर कार्यरत हैं एवं वर्तमान में अपनी दोनों बेटियों के साथ पटना में ही किराए के मकान में रहती हैं। जब वह अपनी उसी साढे चार कट्ठा जमीन पर मकान बनाने को लेकर नापी करवाने आई। तभी उनके भैंसुर दामोदर पांडेय द्वारा विरोध किया जाने लगा और जबरन उनके जमीन पर पोस्टर टंगा दिया गया कि यह जमीन विवादित है। उन्होंने अपने जमीन पर अपना घर और अपूर्वा टावर नामक मार्केट बना लिया है और उनके जमीन पर उन्होंने पार्किंग बना दी है। उनके जमीन पर उन्होंने जरनेटर लगा दिया है और जो भी गाड़ियां आती हैं उन्हीं की जमीन पर लगती है। शुक्रवार की सुबह वह प्राइवेट अमीन,वकील एवं अन्य लोगों के साथ जमीन नापी कराने आई। उसी दौरान उनके भैंसुर और ने पहले मना किया। इसके बाद छत पर से ही दहशत फैलाने के उद्देश्य से फायरिंग कर दी। वहीं दूसरी और उन्होंने अपने भैंसुर दामोदर पांडेय पर अपना बल दिखाते हुए जबरन कब्जा करने का आरोप लगाया है। वही दिनदहाड़े हुई इस फायरिंग की घटना के बाद लोग दहशत में आ गए और लोगों के बीच अफरा-तफरी मच गई। सूचना पाकर टाउन थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों को पूछताछ के लिए थाने ले गई। वह इस मामले में घटनास्थल पर आए पीएसआई मो.अली ने बताया कि दोनो पक्षो के लोगों का आपसी जमीनी विवाद है। अभी दोनों पक्षों को जमीन के कागजात के साथ सत्यापन के लिए थाने पर ले जाया जा रहा है। वहां सीओ साहब को बुलाया जाएगा और कागज किस सत्यापन कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। वही उन्होंने बताया कि एक राउंड फायरिंग भी की गई है। जिसका खोखा बरामद हुआ है और उनका वीडियोस फोटो यहां मौजूद लोगों के पास भी है।