आरा में ताजिया जुलूस के दौरान असामाजिक तत्वों ने छत से की रोड़ेबाजी,मची भगदड़।

Patna Desk

 

 

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के शीश महल चौक पर ताजिया जुलूस के दौरान एक ज्वेलरी दुकान के छत पर चढ़ असामाजिक तत्वों ने नीचे खड़े महिलाओं एवं बच्चों पर रोड़ेबाजी कर दी। रोड़ेबाजी के दौरान नीचे सड़क किनारे खड़े दो युवक जख्मी हो गये। घटना को लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। ताजिया जुलूस देखने आए महिलाएं बच्चे सहित सभी लोग दौड़कर इधर-उधर भागने लगे। देखते ही देखते आसपास के इलाके में सन्नाटा छा गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोगों का आक्रोश भड़क उठा। इसके बाद आक्रोशित लोगों ने उक्त घर पर भी जमकर रोड़ेबाजी की। जिसमे रोड़ेबाजी के दौरान घर के खिड़कियों में लगे शीशे से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। वही घटना की सूचना मिलते ही भोजपुर डीएम राज कुमार,एसडीम ज्योति नाथ सहदेव,एसपी प्रमोद कुमार व एएसपी चंद्र प्रकाश सहित कई पुलिस पदाधिकारी एवं भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। इसके बाद सभी पदाधिकारी ने घटनास्थल का जायजा लिया। हालांकि अभी स्थिति सामान्य है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि चेहल्लुम के अवसर पर गुरुवार की रात शहर के कई इलाको से ताजिया जुलूस निकाला गया था। जिसे देखने के लिए शहर के सभी जगहों की महिलाएं बच्चे एवं अन्य लोग शीश महल चौक पर इकट्ठे हुए थे। जैसे ही ताजिया जुलूस शीश महल चौक होते हुए गोपाली चौक की ओर बढ़ रही थी। उसी दौरान शीश महल चौक स्थित ज्वेलरी दुकान के छत मौजूद असामाजिक तत्वों द्वारा ताजिया जुलूस के ऊपर रोड बड़ी कर दी गई एवं झंडा दिखया गया। जिसको लेकर लोगों के बीच भगदड़ मच गई। इसके बाद नीचे खड़े आक्रोशित लोगों ने भी उक्त मकान पर जमकर रोड बाजी की। जिसके कारण मकान की खिड़की में लगे शीशे पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। देखते ही देखते पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। सूचना पाकर जिला प्रशासन एवं पुलिस प्रशासन के सभी आलाधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे और लोगों को समझा बूझकर मामले को शांत कराया। जिससे स्थिति सामान्य हो पाई। इधर स्थानीय थाना क्षेत्र के काजी टोला मोहल्ला निवासी मो.फैसल अली ने बताया कि वह अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ ताजिया जुलूस दिखाने के लिए शीश महल चौक पर आया था। ताजिया जुलूस देखने के बाद जब वह शीश महल पर लगे ठेले से नारियल का मिठाई खरीद और आगे की ओर बढ़ रहा था। तभी अचानक उसके सर पर ईटा आ गिरा। जिससे उसका सिर फट गया और गंभीर रूप से जख्मी हो गया। इसके बाद उसने अपने पत्नी एवं बच्चे को फौरन अपने घर पहुंचा। इसके बाद उसने मोहल्ले में ही स्थित निजी क्लीनिक में अपना इलाज कराया। वही जख्मी मो.फैसल अली ने कहा की भोजपुर एसपी को अपनी हालत दिखाने आया हूं और उनसे इस मामले पर कानूनी कार्रवाई करने की मांग करता हूं। वही इस मामले में एसपी प्रमोद कुमार ने बताया कि गुरुवार की रात ताजिया जुलूस समाप्त होने वाला था और सभी चीज शांतिपूर्ण चल रहा था। जैसे ही ताजिया जुलूस शीश महल चौक पहुंची और जुलूस समाप्त की कगार पर था। तभी शीश महल चौक पर स्थित मोहिनी ज्वेलर्स के छत के ऊपर कुछ लड़के थे। जिनके द्वारा ताजिया जलूस पर पत्थर मारा गया। तभी नीचे खड़ी महिलाएं एवं अन्न लोगों की भीड़ भगदड़ मच गई। इसके बाद यहां पर मौजूद मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी द्वारा फौरन हमलोगो को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही हमारा पुलिस बल यहां पर पहुंच गया है और यहां की स्तिथि पूरी नियंत्रण में है। किसी प्रकार की कोई समस्या नहीं है। साथ ही सभी ताजिया जुलूस यहां से विसर्जन के लिए चले गए हैं। वहीं भोर पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार ने बतया की प्रशासन द्वारा लगाई गयी सीसी टीवी का फुटेज मिल गया है जिस घर से पथरबाजी हुई है वहा से दो लोग को हिरासत मे लिए गया है एवं दोनो लोग शारब की नशे मे घटना को अंजाम दिये है।फिलहाल पुलिस दोनो तरफ से हुई पथरबाजी के बाद व्यक्ति को चिहनित कर ने मे लगे है।वहीं पुलिस अधीक्षक ने बतया की शांतिपूर्ण माहौल बनाये रखने के लिए भारी मात्रा मे पुलिस बल तैनात कर दी गयी है एवं कई महत्वपूर्ण स्थल पर मैजिस्ट्रेट को भी तैनात किया गया है।पुलिस अधीक्षक ने अपील किया है की किसी भी तरह के अफवाह पर ध्यान ना दे।

Share This Article