आरा में पुरानी दुश्मनी को लेकर हथियार बंद बदमाशों ने सरेआम एक साथ तीन लोगों को गोली मारकर किया जख्मी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK-बिहार के आरा में पुरानी अदावत को लेकर हथियार बंद बदमाशों ने सरेआम एक साथ तीन लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया.जहां घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल कायम हो गया है.घटना नगर थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मंदिर स्थित बिस्कुट गली के पास गुरुवार देर शाम की है.गोलीबारी की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायल सभी तीनों युवकों को तत्काल इलाज के लिए आरा शहर के बाबू बाजार स्थित डॉ विकास सिंह के निजी क्लीनिक में भर्ती कराया और पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.

घायलों में नगर थाना क्षेत्र के बड़ी मस्जिद गुदरी निवासी ज्योति प्रकाश के 25 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार उर्फ लाठी है,जबकि दुसरा घायल नगर थाना क्षेत्र के ही अबरपुल पड़ाव निवासी बलिराम प्रसाद के 31 वर्षीय पुत्र अमन सोनी है,वहीं तिसरा जख्मी युवक नगर थाना क्षेत्र के आरण्य देवी मंदिर निवासी स्वर्गीय बैजु प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र जितू कुमार है.जिनका इलाज फिलहाल अस्पताल में चिकित्सक की देखरेख में चल रहा है.इधर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस की मानें तो गोली से घायल तीन युवकों में से दो युवकों का अपराधीक इतिहास भी है.जो 2019 में गौतम हत्याकांड में आरोपी हैं और उसी का बदला लेने की नियत से इन लोगों को भी गोली मारी गई है.गोलीबारी में घायल राहुल कुमार उर्फ लाठी और जितू कुमार ने घटना के बारे में बताया कि अंशु कुमार नामक एक युवक के साथ उनका पूर्व का विवाद चल रहा था.जहां आज हम लोग मुहल्ले में ही खड़े होकर आपस में बातचीत कर रहे थे.तभी अंशु और उसके साथ करीब चार-पांच की संख्या में हथियार से लैस बदमाश आएं और हम लोगों पर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे.जिसमें हमारे साथ तीन लोगों को गोली लग गई और हम लोग घायल हो गए.जबकि घायलों का इलाज कर रहे आरा सदर अस्पताल के चिकित्सक डॉ विकास सिंह ने बताया कि गनशॉट इंजरी में तीन युवक हमारे अस्पताल में आए हैं.

जिनका गोली निकाल दिया गया है.फिलहाल तीनों खतरे से बाहर है,लेकिन उन्हें चिकित्सक देखरेख में अभी रखा जा रहा है.वही खुनी वारदात की सूचना और मामले की छानबीन करने पहुंचे नगर थाना प्रभारी देवराज राय ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पूर्व की रंजिश में हथियार से लैस बदमाशों के द्वारा तीन लोग को गोली मारी गई है.जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.घायल तीनों युवकों की हालत खतरें से बाहर है.इनमें जख्मी दो युवकों पूर्व में हुए एक हत्याकांड में अभियुक्त भी है.प्रथम दृष्टया उसी विवाद का बदला लेने की नियत से इन लोगों को बदमाशों ने गोली मारी है.पुलिस फिलहाल इस मामले की बारीकी से छानबीन कर इसमें शामिल अपराधकर्मियों को गिरफ्तार करने का प्रयास कर रही है.जल्द ही इस पूरे घटना का खुलासा भी कर दिया जाएगा।

Share This Article