आरा सदर अस्पताल का आदर्श टिका केंद्र हुआ जर्जर व बदहाल

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- आरा बिहार का आईएसओ से मान्यता प्राप्त आरा का सदर अस्पताल अपने कारनामो को लेकर हमेशा प्रिंट मीडिया एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की सुर्खियों में बना रहता है। ताजा मामला सदर अस्पताल परिसर के इमरजेंसी स्थित आदर्श टीका केंद्र की है। जहां शनिवार की शाम आदर्श टीका केंद्र का सेलिंग छत पूरी तरह जर्जर होकर बदहाल अवस्था में लटक गया। सीलिंग छत के लटकते ही उसमें बैठी महिला स्वास्थ्य कर्मी एवं टीका दिलवाने आए महिलाओं के बीच हड़कंप मच गई। सभी लोग अपनी जान बचाकर फौरन कमरे से बाहर निकल गए।

 

लेकिन अभी तक इसे लेकर अस्पताल प्रशासन द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। आपको बता दें कि दो साल पूर्व ही लाखों की लागत से बना सदर अस्पताल का आदर्श टीका केंद्र आज जर्जर एवं बदहाल अवस्था में दिख रहा है। बता दें कि 20 तारीख को ही सूबे डिप्टी सीएम सह जिला प्रभारी मंत्री तेजस्वी यादव ने आदर्श विकास केंद्र के बगल में बने न्यू मॉडल सदर अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड का उद्घाटन किया था।

 

उसके दो दिन बाद ही दो साल पहले बना आदर्श टिका केंद्र का सेलिंग छत जर्जर होकर लटक गया। जिसके कारण टीका केंद्र में काम करने वाली महिला स्वास्थ्य कर्मी व टीका दिलवाने आई गर्भवती महिला,शिशु एवं उनके परिजनों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। इतनी भीषण गर्मी में स्वास्थ्य कर्मियों को बरामदे में टीका देना पड़ रहा है।

 

वहीं केंद्र में ऑन ड्यूटी महिला स्वास्थ्य कर्मी कुमारी प्रतिमा ने बताया कि शनिवार की शाम करीब साढ़े बजे अचानक इसका सेलिंग छत टूट कर लटक गया। उन्होंने बताया कि बच्चों को टीका देने में हमें काफी परेशानी हो रही है। जिसके कारण हम लोग बरामदे में बच्चों को टीका दे रहे हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि यह आदर्श टीका केंद्र दो साल पहले ही बना था। इसकी जानकारी उनके द्वारा अस्पताल प्रबंधक को भी दे दी गई है।

Share This Article