आरा सदर अस्पताल परिसर के न्यू मॉडल भवन के मैनर ओटी में शुक्रवार की शाम अचानक शॉर्ट सर्किट के कारण आग लग गई। आग लगने से मैनर ओटी सहित पूरे फ्लोर धुआं-धुआं हो गया और पूरे अंधेरा छा गया। आग लगने की खबर मिलते ही मैनर ओटी के अगल-बगल मौजूद सर्जिकल वार्ड में भर्ती मरीज एवं उनके परिजन के बीच भगदड़ मच गई। वार्ड में भर्ती मरीज एवं परिजन इधर-उधर भागकर अपनी जान बचाने लगे। घटना लेकर सदर अस्पताल काफी देर तक अफरा-तफरी में मची रही। वहीं सूचना मिलते ही सदर अस्पताल के प्रबंधक,डीपीएम,डैम एवं उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार फौरन घटनास्थल पर पहुंचे और मैनेजर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सूझबूझ से अग्निरोधी यंत्र द्वारा आग को बुझाया गया। इसके बाद फायर ब्रिगेड की दमकल भी पहुंच गई। हालांकि आग लगने के कारण किसी प्रकार की कोई हताहत नहीं हो पाई है।
जबकि आग लगने के कारण मैनर ओटी के सेलिंग में लगा एसी पूरी तरह जलकर राख हो एवं मैनर ओटी धुआं से काला हो गया। जिसके कारण हजारों की नुकसान हो गई। महेश मामले में सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ.अरुण कुमार ने बताया कि मैं अपने कार्यालय में अस्पताल प्रबंधक डीपीएम एवं डैम के साथ मीटिंग कर रहा था। तभी हम लोगों को सदर अस्पताल के न्यू मॉडल भवन के मैनर ओटी में आग लगने की सूचना मिली। जिसके बाद हमलोग फौरन वहां पहुंचे और अस्पताल प्रबंधन के सूझबूझ से अन्य स्वास्थ्य कर्मियों के सहयोग से अग्निरोधी यंत्र के द्वारा आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि अस्पताल प्रबंधक के आग बुझाने के दौरान ओटी में अंदर प्रवेश करने से उनकी तबीयत हलकी बिगड़ गई और हमारे द्वारा देखकर उनका इलाज किया जा रहा है। इधर न्यू मॉडल भवन के सर्जिकल वार्ड में भर्ती एक महिला ने बताया कि उसका ऑपरेशन हुआ है और वह सर्जिकल वार्ड में भर्ती थी। तभी अचानक आग लग गई और पूरे वार्ड में धुआँ भर गया। जिसके बाद मैंने अपने परिजनों के साथ भागकर अपनी जान बचाई है।