इस बार पूर्वी चम्पारण जिले के किसानों को इस बार हुआ सर दर्द। आलू की अधिक पैदावार होने से किसान परेशान हो रहे बता दे कि किसानों को आलू की रोपाई के वक्त महंगे दर पर आलू के बीज की खरीददारी करनी पड़ी थी उम्मीद से ज्यादा इस बार आलू की पैदावार हुई भी अधिक पैदावार देख किसान खुश हो रहे थे लेकिन इस बार सभी जगहों पर आलू की अधिक पैदावार होने के चलते किसान को न तो खरीददार मिल रहा है और न ही मंडी में भाव मिल रहा है।
वही कच्चा सौदा होने के कारण इसे कोल्ड स्टोरेज के अलावा कहीं और भंडारण नहीं किया जा सकता है नतीजतन किसान औने पौने भाव मे आलू बचने को विवश है वही तुरकौलिया थाना क्षेत्र बालगंगा के किसान अमरेंद्र ठाकुर ने कहा कि इस बार आलू की कोई कीमत नही है जितना लागत लगा वो भी नही निकल पा रहा है उन्होंने सरकार से गुहार लगाते हुए कहा कि सरकार इस बारे में कुछ सोचे।