NEWSPR डेस्क। खबर वैशाली से है। जहां सूत्रों के माध्यम से एक बड़ी खबर आ रही है। वैशाली से आवास योजना को लेकर आवास सहायक एवं वैशाली प्रखंड विकास पदाधिकारी की ग्रामीणों ने जमकर कुटाई की है। जानकारी के मुताबिक वैशाली प्रखंड विकास पदाधिकारी को सलेमपुर पंचायत में आवास योजना में लगातार रिश्वत लेने का आवास सहायक का वीडियो वायरल हो रहा था।
जिसको लेकर आज सलेमपुर पंचायत पहुंते ही b.d.o साहब ने लाभुकों पर बरसने लगे। जिसके बाद क्या था। ग्रामीणों ने भी अपना रंग दिखाते हुए उनकी कुटाई कर दी। माहौल देखते ही देखते इतना गर्म हो गया कि उनका ग्रामीणों के साथ झड़प हो गया। जिसमे b.d.o साहब और आवास सहायक को ग्रामीणों ने जम कर कर कुटाई कर दी।
वैशाली से नागमणि की रिपोर्ट