सोमवार को जिला पदाधिकारी कैमूर सावन कुमार के द्वारा जिला स्तरीय सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई और निम्नवत दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लोक शिकायत निवारण अधिनियम अंतर्गत लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन करने एवं सभी लोक प्राधिकारों को सुनवाई में स्वयं उपस्थित होने हेतु निर्देशित किया गया। जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अतिक्रमण से संबंधित 221 मामले अतिक्रमण हटाने हेतु अंचलाधिकारी के स्तर पर लंबित हैं। जिला पदाधिकारी द्वारा अपर समाहर्ता को सभी लंबित मामलों के त्वरित निष्पादन हेतु आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निदेशित किया गया। बैठक में जिला पदाधिकारी द्वारा लोक सेवाओं का अधिकार अंतर्गत जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र में 39 आवेदन एवं जाति प्रमाण पत्र में एक आवेदन समय सीमा के बाहर (एक्सपायर्ड) पाए गए। उक्त हेतु जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा क्रमशः जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी भगवानपुर से नियमानुसार अर्थदंड अधिरोपित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी विभागाध्यक्ष को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने कार्यालय अंतर्गत लंबित सीडब्ल्यूजेसी, एमजेसी, एलपीए इत्यादि से संबंधित मामलों में शीघ्र माननीय उच्च न्यायालय के समक्ष प्रति शपथ पत्र दायर करना सुनिश्चित किया जाए। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी को शिक्षा विभाग द्वारा जिला अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों में चल रहे समर कैंप का सतत् भ्रमणशील रहकर निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक मवन जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सभी नगर कार्यपालक पदाधिकारी व सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर लागू प्रतिबंध को कड़ाई से पालन करने हेतु सतत छापेमारी करना सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी को सिंगल यूज प्लास्टिक पर लागू प्रतिबंध से संबंधित व्यापक प्रचार प्रसार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा सीएमआर अधिप्राप्ति की समीक्षा के क्रम में जिला सहकारिता पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि अब तक 70.23 प्रतिशत सीएमआर प्राप्त किया जा चुका है , जबकि राज्य स्तर पर सीएमआर जमा कराने का औसत लगभग 73 प्रतिशत है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जिन प्रखंडों में राज्य औसत से कम सीएमआर अधिप्राप्ति हुई है, के प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी एवं सहायक प्रबंधक गोदाम से स्पष्टीकरण प्राप्त करने एवं वेतन अवरुद्ध करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही जिला सहकारिता पदाधिकारी को ससमय सीएमआर जमा कराने के संबंध में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जीविका की समीक्षा के क्रम में जिला प्रबंधक जीविका द्वारा बताया गया कि प्रखंड स्तर पर पायलट प्रोजेक्ट के रूप में ग्राम संगठन भवन बनाया जाना है जिसके लिए रामपुर प्रखंड को छोड़कर शेष सभी प्रखंडों में जमीन चिन्हित हो चुका है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा जमीन चिन्हित हो चुके प्रखंडों में अग्रेतर कार्रवाई शीघ्र सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया।साथ ही अपर समाहर्ता को रामपुर प्रखंड में अंचलाधिकारी के माध्यम से जमीन चिन्हित कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में जिला मत्स्य पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि जिला एवं प्रखंड स्तर पर मछली बाजार निर्माण हेतु जमीन की आवश्यकता है। जिला पदाधिकारी महोदय द्वारा अपर समाहर्ता को सभी अंचल अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आवश्यकतानुसार भूमि चिन्हित कराने हेतु निर्देशित किया गया। बैठक में अपर समाहर्ता,उप विकास आयुक्त,जिला लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी,जिला योजना पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी,प्रभारी जेल अधीक्षक सहित अन्य संबंधित पदाधिकारी कर्मी उपस्थित थे।