आशीर्वाद यात्रा के दौरान मोतिहारी पहुंचे चिराग पासवान, नीतीश कुमार पर जमकर साधा निशाना

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। चिराग पासवान आशीर्वाद यात्रा पर हैं। इस दौरान वो मोतिहारी पहुंचे। अम्बेडकर भवन में उन्होंने नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने शराबबंदी कानून को लेकर नीतीश कुमार पर भड़ास निकाला। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के शराबबंदी कानून के कारण ही तेजी से बिहार में शराब तस्कर पैदा हो गए। शराब बंदी का ही परिणाम है कि लोग जहरीली शराब पीने से बेमौत मर रहे हैं। जिसका प्रमाण हाल हीं में बेतिया में जहरीली शराब से सोलह लोगों की मौत हो गई।
इसके साथ ही चिराग पासवान ने कहा है कि नीतीश कुमार मुख्यमंत्री की कुर्सी एवं हेलीकॉप्टर से नीचे नहीं उतरना चाह रहे हैं। कभी वे सड़क मार्ग से बिहार की जनता का हाल न देखा न जाना। यहां तक कि उनकी सात निश्चय योजना भी आज तक धरातल पर नहीं उतर सकी। शिक्षकों का बुरा हाल है तो शिक्षा व्यवस्था चौपट हो गई है।

सरकारी दफ्तरों में बगैर रिश्वत काम किसी का नहीं हो रहा है। सूबे में बेरोजगारी बढ़ती जा रही है और रोजगार के लिए लोग पलायन करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा कि मेरे पिता रामविलास पासवान जी के ‘बिहार फस्ट बिहारी फस्ट’ के संकल्प को हमें हर हाल में पूरा करना है। एक सवाल के जवाब में बताया कि जब हमें अपनो ने ही धोखा दे दिया तो अब मुझे इस बात का गम नहीं कि अब कौन साथ देगा या नहीं देगा। मौके पर राजू बैठा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article