पटनाः बिहार में कोरोना के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार में सियासत भी गर्म है। एक तरफ विपक्ष सरकार पर हमला करते हुए कोरोना के कम जांच होने की बात कह रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने राजद पर बड़ा हमला बोला है। आपको बता दें कि उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि “अनलॉक- 2 के दौरान कोरोना संक्रमण रोकने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन कराया जा रहा है। मास्क न पहनने वालों पर कड़ाई का नतीजा है कि राज्य में 24 घंटे के भीतर 1139 लोगों पर जुर्माना लगाया गया। दूसरी तरफ रोजाना 9 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच भी करायी जा रही है। लोगों के ठीक होने की दर 78 फीसद हो चुकी है। पटना एम्स में कोरोना वैक्सीन का ट्रायल शुरू हो रहा है। राजद को कोरोना से निपटने में सरकार की मुस्तैदी दिखाई नहीं पड़ती। विरोधी दल के नेता की समझ यह कि वे कोरोना संक्रमण के समय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खोलने की बात कर रहे हैं।”
वही बता दें आपको कि इससे पहले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला था और सरकार पर तंज कसते हुए ट्वीटर पर लिखा कि “मुख्यमंत्री की मात्र 2 घंटे में कोरोना जाँच हो जाती है और रिपोर्ट भी आ जाती है।उनकी भतीजी को कोरोना होने पर घर में ही वेंटिलेटर युक्त अस्पताल बना 6 डॉक्टर,2 नर्स और स्वास्थ्यकर्मियों की फौज लगा दी जाती है।4 महीने बाद भी आम आदमी के लिए ये सुविधा क्यों नहीं?”
बता दें आपको कि इस दौरान रालोसपा को के राष्ट्रीय अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी सरकार के ऊपर हमला बोला है। उन्होंने भी ट्वीट करते हुए सीएम नीतीश कुमार पर हमला बोला है। ट्वीट करते हुए रालोसपा सुप्रीम उपेंद्र कुशवाहा ने लिखा है कि ” वाह नीतीश जी! बाबूगिरी की हद कर दी, जनता मरे या भगवान भरोसे जिएं! लोगों के लिए जांच, डॉक्टर, नर्स, दवाई या कोई ढंग का अस्पताल नहीं लेकिन अपने व अपनों के लिए तो सबकुछ गुणवत्तापूर्ण होनी ही चाहिए। सिर्फ सत्ताभोगी हैं NitishKumar बदलिए_सरकार_बदलेगा_बिहार”