आफ़त चचरी पुल के सहारे चलने को बिबस जनप्रतिनिधि एवं प्रशासन के कान में जु तक नहीं रेंग रहीं हैं

NewsPR Live

खगड़िया जिला के पावर हाउस कबीर नगर सन्हौली में अपने निवास स्थान से आने जाने में करीब एक किलोमीटर तक के गंदे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।एवं वहाँ के स्थानीय लोग अपने अपने रुपये जमा कर के जुगाड़ पुल बनाकर आवागमन करते हैं।वहां के स्थानीय कुमार प्रियांश चंद्रवंशी का कहना है जिलाप्रशासन को कई बार आवेदन दिया गया लेकिन जिला प्रशासन अब तक चुप्पी लादे हुए हैं।हर वर्ष यहाँ पानी का आना निश्चित है फिर भी उस स्थिति को देख कर भी सड़क का निर्माण नहीं हो पाया।

तो वहीं बताया जाता है कि इस वार्ड नंबर में करीब तीन सौ घर हैं।थोड़ी सी बारिश हो जाए तो रास्ते का हाल खस्ता हो जाता है। तो वहीं इस वार्ड संख्या 14 के लोगों में मुखिया अंजू देवी एवं जिम्मेदार लोगों के प्रति नाराजगी है।यदि इस कच्चा सड़क पर थोड़ी से भी बारिश हो जाये तो लोगो को गंदे पानी से होकर गुजरना अब आम बात हो गई है।तो ठीक इसी प्रकार सदर अस्पताल रोड का भी यही हाल है जहां थोड़े से वर्षा में भी मरीजों को गन्दे पानी से होकर गुजरना पड़ता है।ठीक उसी प्रकार उत्तरी राजेंद्र नगर के सड़क का जर्जर हाल है।तो वहीं कबीर नगर के कुछ लोग दवे जीभ से कहते नजर आ रहे हैं इन सभी व्यक्ति को मिट्टी भरकर अधिक ऊँचाई पर घर बनाना चाहिए।

खगड़िया से राजीव की रिपोर्ट

Share This Article