आ गया गुगल यूजर्स के लिए कमाल का तरीका, कंपनी ने पेश किए नए AI फीचर्स…

Patna Desk

NEWSPR DESK- 14 मई को गूगल का सबसे बड़ा इवेंट था। बता दे की इस इवेंट  के दौरान बहुत से एआई फीचर्स को पेश किया है,जो कंपनी की अलग-अलग सेवाओं में मददगार होंगे। इसी सिलसिले को जारी रखते हुए कंपनी ने क्रोम में भी एआई को इंटीग्रेड किया है।

बता दें कि Google Chrome में जेमिनी नैनो को पेश किया जा रह है। जेमिनी नैनो का उपयोग सबसे पहले ‘हेल्प मी राइट’ सुविधा को सुपरचार्ज करने के लिए किया जाएगा। इस फीचर की मदद से यूजर्स को सीधे क्रोम ब्राउजर में रियल टाइम में राइटिंग सहायता मिलेगी

 

 

Share This Article