इंडिया गठबंधन की बैठक को लेकर बोले विजय सिन्हा,ना नेता है ना नीति।

Patna Desk

 

आज इंडिया गठबंधन की हो रही बैठक पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि इंडिया गठबंधन अभी जन्म ही लिया है और इसके न नेता है ना नीति है ना नीयत साफ है सभी का अपना अपनी स्वार्थ और महत्वाकांक्षा है।

यह लोग अपनी अपनी विस्तार के लिए कांग्रेस अपनी विस्तार में लगे हैं और क्षेत्रीय दल अपनी विस्तार में लगे हैं सब प्रधानमंत्री पद के दावेदार है और ऐसी महत्वाकांक्षा देश की जनता इन वंशवादीयों भ्रष्टाचार्यों को देख रही है इनके नियत को समझ रही है इसलिए सफल नहीं होंगे।

 

Share This Article