NEWSPR DESK- इंडो-नेपाल सीमा उत्पाद विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम ने शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिए संयुक्त आपरेशन चलाया। टीम ने ढाई घण्टे तक तकरीबन 12 किमी गण्डक नदी, जंगल व सीमाई रिहायशी इलाकों में सघन छापेमारी किया और साथ हीं कई बस्तियों में लोगों को शराबबन्दी कानून को सफल बनाने हेतु जागरूक किया!
मद्य निषेद उत्पाद विभाग के सचिव व जिलाधिकारी पश्चिमी चंपारण के दिशा निर्देश पर उत्पाद विभाग व एसएसबी की संयुक्त टीम घण्टों गण्डक नदी किनारे व जंगलों में शराब कारोबारियों के मंसूबो को ध्वस्त करने के लिये खाक छानती रही। इस दौरान टीम के दर्जनों सदस्यों ने ढाई घण्टे तक 12 किमी पैदल गश्ती किया और खूब पसीना बहाया।
उत्पाद अधीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि इंडो नेपाल सीमा स्थित गण्डक बराज से होते हुए गण्डक नदी के किनारे से छह नम्बर ठोकर तक गई और उसके बाद चुलभट्टा जंगल होते हुए आसपास के बस्तियों में पेट्रोलिंग की गई। साथ ही सीमाई इलाके के लोगों को शराबबन्दी कानून को पूर्णतः सफल बनाने के लिए जागरूक किया गया।
वहीं एसएसबी 21 बटालियन के सी वाई कम्पनी के सहायक कमाण्डेन्ट ऋषिकेश कुमार ने बताया कि भारत नेपाल सीमा पर किसी भी तरह के तस्करी पर अंकुश लगाने व शराब तस्करी को रोकने के उद्देश्य से यह संयुक्त गश्ती की गई और मुहिम के तहत घण्टों आपरेशन चलाया गया। उन्होंने कहा कि इस सघन छापेमारी अभियान से वन अपराधियों समेत शराब तस्करों पर लगाम लगाया जा सकेगा!!