NEWSPR डेस्क। मुंगेर में जमालपुर प्रखंड स्थित पड़हम पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने पंचायत में दलालों ने इंदिरा आवास दिलाने के नाम पर लाभुकों से अवैध वसूली के खिलाफ आवाज उठाया है। उन्होंने एक आवेदन देकर मुंगेर जिलाधिकारी नवीन कुमार और प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जमालपुर को आवेदन देकर इस पर लगाम लगाने के लिए गुहार लगाई है।
इस मामले में पड़हम पंचायत के नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों की मानें तो आवास सहायक विकास कुमार ने नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों से कहा कि प्रति लाभुक से 30-30 हजार रुपया ऑफिस खर्च के नाम पर लीजिए। इस बात पर नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने आवास लाभुकों से अवैध वसूली से इनकार कर दिया तो आवास सहायक ने सुरेश मंडल नामक एक दलाल के माध्यम से आवास लाभुकों से अवैध वसूली करवाने लगा है। जिसपर रोक लगाने के लिए हम नव निर्वाचित वार्ड सदस्यों ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों से गुहार लगाई है।
वहीं दो वर्षों के इंदिरा आवास निर्माण के आंकड़ों की बात करें तो पड़हम पंचायत में वितीय वर्ष 2019-20 में 95 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया था। जिसमें 77 इंदिरा आवास पूर्ण हो चुका है और तकनीकि त्रुटि के कारण 18 इंदिरा आवास बचा हुआ है। जिसमें जल्द ही तकनीकि त्रुटि को दूर कर पूरा करवा दिया जाएगा और वितीय वर्ष 2021-22 में 43 इंदिरा आवास निर्माण का लक्ष्य रखा गया है। जिसमें से 32 लाभुकों को इंदिरा आवास निर्माण के लिए पहली किस्त दी जा चुकी है। 32 लाभुकों में से 9 लाभुकों को दूसरी किस्त दी जा चुकी है।
इन 32 लाभुकों में से 3 लाभुकों को तीसरी किश्त (अंतिम किश्त) दी जा चुकी है। शेष लाभुकों को 11 तकनीकि त्रुटि के कारण और फंड की कमी के कारण 20 मई 2022 से भुगतान नहीं हो पा रहा है। जब इंदिरा आवास लाभुकों से दलाल द्वारा अवैध वसूली करवाने को लेकर आवास सहायक विकास कुमार से पूछा गया तो उसने कैमरे के सामने सारे आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए गलत ओर निराधार बताया।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट