News PR Live
आवाज जनता की

इग्नू ने बढाई असाइनमेंट जमा करने की तारिख, जाने पूरी डिटेल्स

- Sponsored -

- Sponsored -

पटना डेस्क

नयी दिल्ली: इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) ने एक बार फिर असाइनमेंट जमा करने की तारीख को बढ़ा दिया है। अब स्टूडेंट्स 30 जून तक असाइनमेंट जमा कर सकते हैं। कॉरोनवायरस (COVID-19) के कारण हुए लॉकडाउन के और विस्तार के कारण, विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा फॉर्म, असाइनमेंट और प्रोजेक्ट जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून, 2020 तक बढ़ा दी गई है।

- Sponsored -

- Sponsored -

जिन छात्रों ने जून 2019 में विभिन्न पाठ्यक्रमों के लिए एडमिशन लिया था, वे जून 2020 टर्म एंड परीक्षा के लिए उपस्थित होने वाले थे। लेकिन COVID-19 महामारी के कारण परीक्षा स्थगित कर दी गई थी। अब विश्वविद्यालय द्वारा नए सिरे से परीक्षा कार्यक्रम तय किया जाना बाकी है। छात्रों को असाइनमेंट जमा करने में कोई परेशानी न हो इसके लिए इग्नू ने इस साल ऑनलाइन सुविधा शुरू की है। छात्रों को असाइनमेंट लिखने, इसे स्कैन करने और अपने संबंधित ईमेल पते पर अपने क्षेत्रीय केंद्रों को भेजने के लिए कहा गया है।

इससे पहले, छात्रों को अध्ययन केंद्रों में व्यक्तिगत रूप से अपना असाइनमेंट और प्रोजेक्ट रिपोर्ट प्रस्तुत करना होता था। बता दें कि लॉकडाउन की वजह से देश भर में फैले इग्नू के सभी 56 क्षेत्रीय केंद्रों पर सभी तरह की गतिविधियां स्थगित कर दी गई हैं। इग्नू अंडरग्रैजुएट्स, पोस्टग्रैजुएट्स, डॉक्टोरेट, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा स्तर पर करीब 277 कोर्स कराता है।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.