NEWSPR DESK- सरकारी नौकरी के इच्छुक है अगर तो ये खबर आपके लिए है। बता दे इनकम टैक्स में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए एक शानदार अवसर है. जो भी उम्मीदवार इन पदों से संबंधित योग्यता रखते हैं, उनके लिए बढ़िया मौका है. इनकम टैक्स ने इसके लिए सीनियर प्राइवेट सेक्रेटरी और प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों के लिए वैकेंसी निकाली है. जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे इनकम टैक्स की आधिकारिक वेबसाइट incometax.gov.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं. इस भर्ती के इनकम टैक्स में आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.
इनकम टैक्स के इस भर्ती के माध्यम से प्राइवेट सेक्रेटरी के पदों पर बहाली की जा रही है. जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, वे 15 जून तक या उससे पहले अप्लाई कर सकते हैं. अगर आप भी इनकम टैक्स में नौकरी करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए इन बातों को ध्यान से पढ़ें.
जो भी उम्मीदवार इनकम टैक्स के इस भर्ती के लिए आवेदन करने का मन बना रहे हैं, उनकी आयुसीमा 64 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए.
इसके बाद उम्मीदवार जो भी इन पदों के लिए आवेदन कर रहे हैं, उन्हें अपने आवेदन फॉर्म को “रजिस्ट्रार, अपीलीय न्यायाधिकरण, सी विंग, चौथी मंजिल, लोक नायक भवन, खान मार्केट, नई दिल्ली – 110003” को भेजना होगा.