इनर व्हील क्लब ऑफ पटना ने आशियाना रोड दीघा स्थित आदर्श बाल विद्यालय में तरुमित्र के साथ मिलकर बहुत से पौधें उपलब्ध कराएं ताकि बच्चे उन पौधों को अपने हाथों से लगाएं और उनसे होने वाले पर्यावरण की शुद्धता के महत्त्व को समझ सके।
साथ ही तरुमित्र की चीफ कोऑर्डिनेटर देवप्रिया ने बच्चों को होलिका दहन में कचरे के ढ़ेर ,प्लास्टिक , बॉटल्स, रबर शीट्स, चमड़े की सामाग्री जलाये जाने से होने वाले हानिकारक प्रदूषण से उन्हें अवगत कराया और इस तरह की चीजों को न जलाने के लिए जागरूक भी किया।
अध्यक्ष श्वेता झा ने क्लब की तरफ से बच्चों के लिए सेट्स ऑफ रंगीन बेंच और कुर्शिया भी उप्लब्ध कराएं जिससे कि बच्चें एक आरामदायक और अच्छे आसन में बैठ कर पढ़ और लिख सके। रंगीन टेबल और चेयर पा कर बच्चे बहुत खुश और उत्साहित नजर आए। इन प्रोजेक्ट्स में संध्या सरकार , अंजू गुप्ता और क्लब की अनेक सदस्याएं मौजूद रहीं।कार्यक्रम की जानकारी क्लब की मीडिया प्रभारी संजुला वर्मा द्वारा दी गई।