पटना – बिहार के पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने प्रेसवार्ता कर ये साफ कर दिया है कि इस बार विधानसभा चुनाव के चुनावी अखाड़े में नही उतरेंगे, उन्होंने साफ किया कि जदयू की सदस्यता के बाद पार्टी की मजबूती के लिए प्रयासरत रहेंगे।
बताते चले आपको 1987 बैच के आईपीएस अफसर रहे गुप्तेश्वर पाण्डेय ने राजनीति में इससे पहले भी उतरने की कोशिश की थी 2009 में आईजी रहते हुए भी उन्होंने वीआरएस लिया था.
बताया जाता है कि वह बक्सर से लोकसभा का चुनाव लड़ना चाहते थे पर टिकट कंर्फ्म नहीं हुआ। बाद में उन्होंने वीआरएस वापस ले लिया। दूसरी दफे चुनावी राजनीति में उतरने के लिए उन्होंने डीजीपी का पद छोड़ दिया सीएम नीतीश कुमार की मौजूदगी में जदयू की सदस्यता भी ली.
उनके बक्सर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी दिनों से थी पर मामला उस वक्त फंस गया जब सीट जदयू कोटे की बजाय बीजेपी के खाते में चली गई।