NEWSPR डेस्क। गया जंक्शन पर इस्लामपुर हटिया एक्सप्रेस के यात्रियों ने जमकर हंगामा किया। बताया जा रहा है कि ट्रेन में आधे दर्जन यात्रियों से मोबाइल की लूट हुई है। यात्रियों ने रेल थानाध्यक्ष को लिखित शिकायत दी है। मौके पर रेल पुलिस अधिकारी भी पहुंचे और मामले की जानकारी ली। यात्रियों ने रेल पुलिस पर अपराधियों से मिली भगत का आरोप लगाया है। यात्रियों का कहना है कि बिना सिंग्नल के ट्रेन धीमी कर दी गई थी, जिससे अपराधी ट्रेन की कोच में घुस गये और लूट की वारदात को अंजाम दिया। बताया जा रहा है कि S-1, S-6, S-8, S-9 कोच में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। इसके अलावा ट्रेन के यात्रियों पर रोड़ेबाजी का भी आरोप लगा है। गया में यात्रियों ने करीब दो घंटे तक जमकर बवाल काटा। ट्रेन को आगे बढ़ने रोक दिया। हालांकि बाद में पुलिस ने यात्रियों को समझा बुझाकर मामला शांत कर दिया। फिर जाकर ट्रेन को रवाना किया गया। पुलिस की टीम ने जांच का आश्वासन दिया है।